Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 14 अप्रैल 2025

Publish Date : 17/04/2025

बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती पर उनके तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया नमन।

बाबा साहब के दिखाए मार्ग एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करें- उपायुक्त

=============================

आज दिनांक 14.04.2025 को जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीम राव अंबेडकर जयंती के अवसर पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर की तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, वकील, लेखक, चिंतक, भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता, भारत रत्न एवं महान विचारक थे। हम सभी को उन्हें नमन करना चाहिए और उनके द्वारा बताए हुए मार्ग तथा देशहित में किए गए कार्यों का अनुसरण करते हुए समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संविधान के रचयिता ,ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ0 आंबेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानून विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सामाजिक -आर्थिक न्याय के विचार को भारतीय संविधान के रूप में साकारित किया, समतामूलक समाज व राष्ट्र के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहब का पूरा जीवन ही प्रेरणास्रोत है और विचारों, आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा सह नजारात उप समाहर्ता श्री अनिल टूद्दू, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय समेत विभिन्न विभागो के सहायक एवं कर्मिगण उपस्थित रहें।