Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 28 दिसंबर 2025.

Publish Date : 02/01/2026
president coming (1)

माननीय राष्ट्रपति महोदया के आगमन की तैयारी के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक सूचना….

कल दिनांक 29 दिसंबर 2025 को माननीय राष्ट्रपति महोदया के जिला अंतर्गत NIT जमशेदपुर (आदित्यपुर) में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत निम्नलिखित मार्गों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं—

दिनांक 29 दिसंबर 2025 को अपराह्न 12:00 बजे से
NIT से NIT मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग का प्रयोग यथासंभव कम से कम किया जाए।

अपराह्न 1:00 बजे से
सेरे पंजाब से आकाशवाणी चौक की ओर जाने वाले मार्ग का प्रयोग यथासंभव कम से कम करने का अनुरोध किया जाता है।

NIT से RIT की ओर जाने वाले मार्ग का भी यथासंभव न्यूनतम प्रयोग करने का अनुरोध किया जाता है।

आदित्यपुर से जमशेदपुर की ओर जाने वाले वाहन
आदित्यपुर टॉल ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।

साथ ही, माननीय राष्ट्रपति महोदया के आगमन कार्यक्रम के पश्चात सुरक्षा कारणों से सभी निर्धारित रूट लाइन को अस्थायी रूप से नियंत्रित/बंद किया जाएगा, अतः आम जनमानस से अनुरोध है कि केवल वैकल्पिक एवं निर्देशित मार्गों का ही प्रयोग करें।

जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि उक्त समयावधि में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा निर्देशित/वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
यह समस्त व्यवस्था माननीय राष्ट्रपति महोदया के आगमन कार्यक्रम की तैयारी, सुरक्षा एवं यातायात के सुचारू संचालन के उद्देश्य से की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

president coming (2) president coming (3) president coming (4) president coming (5) president coming (6) president coming (7) president coming (8) president coming (9) president coming (1)