सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 23 दिसंबर 2025.
उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण — 10 डोंगी नावें विनष्ट
उपायुक्त सरायकेला–खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.12.2025 को अंचलाधिकारी (गम्हरिया) एवं जिला खनन विभाग द्वारा आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरबेड़ा एवं सापड़ा घाट में अवैध बालू खनन/भंडारण/परिवहन के विरुद्ध संयुक्त औचक निरीक्षण अभियान संचालित किया गया।
निरीक्षण के क्रम में संबंधित नदी घाटों पर अवैध बालू उत्खनन में प्रयुक्त डोंगी नावों का उपयोग पाया गया। स्थल पर स्थानीय युवकों के सहयोग से कुल 10 डोंगी नावों को विनष्ट किया गया।
उपायुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त निर्देश के आलोक में इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर एवं समय-समय पर जारी रखी जाएगी।
