सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 22 दिसंबर, 2025.
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न — अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण, सघन निरीक्षण एवं कठोर कार्रवाई हेतु स्पष्ट निर्देश...
आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला–चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी जुड़े।
बैठक के प्रारंभ में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा सितंबर एवं अक्टूबर माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध संचालित विशेष अभियानों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन के अनुसार अभियानों के दौरान 10 ट्रैक्टर, 01 ट्रक (407) एवं 02 हाईवा जब्त किए गए। साथ ही लगभग 20,000 घनफीट ईंट मिट्टी तथा 15,000 घनफीट बालू खनिज जब्त किया गया। इस अवधि में चार वाहनों से ₹94,000 की दंड राशि वसूल की गई एवं अवैध उत्खनन/परिवहन से संबंधित 02 प्राथमिकी दर्ज की गईं।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन, उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन की किसी भी गतिविधि पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सतत एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध नियमित औचक निरीक्षण अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जब्त किए गए समस्त बालू खनिज का ई-ऑक्शन नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए तथा राजस्व प्राप्ति से संबंधित सभी कार्यवाहियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएँ। आवश्यकता अनुसार जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में चेक नाका स्थापना हेतु उपयुक्त स्थलों का चिन्हीकरण कर जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए।
उपायुक्त ने सभी चेक नाकों पर प्रति-नियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे अपने निर्धारित समयावधि में पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ अवैध बालू खनन, अवैध पत्थर उत्खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन/परिचालन पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वाहनों की नियमानुसार सघन जाँच की जाए तथा खनिज परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेजों, चालानों एवं परमिट की गहन जाँच करते हुए अवैध पत्थर उत्खनन, बालू खनन एवं अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि खनिज परिवहन में संलग्न सभी वाहनों में ढुलाई सामग्री को पूर्णतः ढका एवं सुरक्षित रखा जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा एवं सार्वजनिक मार्गों पर स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उपायुक्त ने अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों की जांच कर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के समन्वय से अवैध भट्टों को बंद करने सहित कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र (दलमा) में अवैध पत्थर खनन से संबंधित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आलोक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वन विभाग, खनन विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी नियमित औचक निरीक्षण करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने निर्देश दिया कि अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित किसी भी सूचना पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी संयुक्त कार्रवाई दल गठित कर त्वरित एवं गोपनीय छापेमारी करें। जब्त वाहनों, मशीनरी एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामलों का न्यायालय में शीघ्र प्रस्तुतिकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की प्रक्रियागत देरी न हो।
