Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:- 17 दिसंबर 2025.

Publish Date : 19/12/2025
adc visite (2)

अपर उपायुक्त ने अंचल कार्यालय, नीमडीह का किया औचक निरीक्षण — भूमि मामलों की समीक्षा, सरकारी भूमि संरक्षण एवं गोल्ड माइंस क्षेत्र के निरीक्षण के निर्देश….

आज अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार द्वारा अंचल कार्यालय, नीमडीह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालयीन कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण तथा भूमि से संबंधित प्रशासनिक प्रक्रियाओं की समीक्षा की। निरीक्षण उपरांत अपर उपायुक्त द्वारा अंचल कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर भूमि से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में भूमि संबंधी मामलों में प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि से जुड़े मामलों में पारदर्शिता, नियमसम्मत कार्रवाई एवं समयबद्ध निष्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता होगी तथा किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

इसके पश्चात अपर उपायुक्त द्वारा कुतूँगा ग्राम एवं हकासारा ग्राम में स्थित सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकारी भूमि के संरक्षण, अतिक्रमण की रोकथाम एवं अभिलेखों के अद्यतन संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा भूमि की वर्तमान स्थिति एवं उपयोग की समीक्षा की। इसी क्रम में अपर उपायुक्त द्वारा गोल्ड माइंस क्षेत्र का भ्रमण कर वहाँ अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यरत श्रमिकों के बीमा से संबंधित प्रावधानों की जानकारी प्राप्त की तथा यह निर्देश दिया कि श्रमिकों की सुरक्षा से संबंधित सभी निर्धारित मानकों एवं बीमा प्रावधानों का नियमों के अनुरूप पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही गोल्ड माइंस क्षेत्र स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए भवन की यथाशीघ्र मरम्मत सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस क्रम में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार के साथ अंचल अधिकारी, नीमडीह श्री अभय कुमार द्विवेदी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अंचल कर्मी उपस्थित रहे।

 

adc visite (2) adc visite (3) adc visite (1)