सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक— 16 दिसंबर, 2025.
उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई — पाँच अड्डों पर छापेमारी, 1700 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट, 100 लीटर चुलाई शराब जब्त….
उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ नितिश कु. सिंह के निर्देशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद सरायकेला–खरसावाँ श्री सौरभ तिवारी के निर्देशन में आज दिनांक 16 दिसंबर, 2025 को नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाडेदा, डुमरहीह तथा सम्मानपुर में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान गांव में संचालित कुल पाँच अवैध शराब अड्डों का उद्भेदन किया गया। कार्रवाई के क्रम में मौके से लगभग 1700 किलोग्राम जावा महुआ को विधिवत विनष्ट किया गया तथा 100 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई।
इस संबंध में संबंधित अड्डा संचालकों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के समय आरोपी मौके से फरार पाए गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है तथा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

