सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक— 16 दिसंबर, 2025.
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी में गृह रक्षकों के नव-नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई — अब 02 जनवरी, 2026 तक आवेदन किए जा सकेंगे…
जिला प्रशासन, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा आमजन को सूचित किया जाता है कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, सरायकेला–खरसावाँ जिला अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षकों के रिक्त कुल 446 पदों (जिसमें महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण प्रावधानित है) पर नव-नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पूर्व में गृह रक्षकों के नव-नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अवधि 03 दिसंबर, 2025 से 18 दिसंबर, 2025 तक निर्धारित थी। कोई भी अभ्यर्थी आवेदन से वंचित न रह जाए, इस निमित्त उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ के आदेश के आलोक में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए अब दिनांक 02 जनवरी, 2026 तक निर्धारित किया गया है।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी विस्तारित अवधि के अंतर्गत https://recruitment.jharkhand.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण किए जाने के पश्चात उसका प्रिंटआउट आवश्यक अनुलग्नकों सहित दिनांक 02 जनवरी, 2026 तक जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, सरायकेला–खरसावाँ के कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा।
नव-नामांकन हेतु न्यूनतम आयु 19 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष (01.01.2025 की तिथि को) निर्धारित है। ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 7 उत्तीर्ण तथा शहरी गृह रक्षकों के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं चिकित्सकीय परीक्षण शामिल होंगे। नव-नामांकन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, रिक्तियों का विवरण, आरक्षण एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भर्ती पोर्टल तथा जिला की आधिकारिक वेबसाइट https://seraikela.nic.in पर उपलब्ध है।
जिला प्रशासन द्वारा सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे विस्तारित तिथि का लाभ उठाते हुए दिनांक 02 जनवरी, 2026 तक अपना ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से समर्पित करें। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।