सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 12 दिसंबर 2025 .
समाहरणालय परिसर से धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ को उपायुक्त ने किया रवाना — किसानों को पारदर्शी एवं सुचारु क्रय व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर…
आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा जिले में धान अधिप्राप्ति संबंधी जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले में संचालित कुल 27 धान अधिप्राप्ति केंद्रों की विस्तृत जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाएगा तथा किसानों को अधिप्राप्ति से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं से अवगत कराएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा—
“किसानों को पारदर्शी, सरल एवं समयबद्ध धान क्रय व्यवस्था उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिप्राप्ति केंद्रों पर आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।”
उपायुक्त ने आगे कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम से जुड़ी सही एवं अद्यतन जानकारी गाँव-गाँव तक पहुँचेगी, जिससे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधिप्राप्ति केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें तथा किसानों के समय पर भुगतान की सुनिश्चितता बनाए रखें।
जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से किसानों को पंजीकरण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, धान गुणवत्ता मानक, एवं निर्धारित दरों से संबंधित सूचनाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
साथ ही किसानों को समय पर पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे अधिप्राप्ति प्रक्रिया में समयबद्ध रूप से भाग ले सकें और कोई भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रहने पाए।
जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर धान अधिप्राप्ति से संबंधित सूचनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा तथा ऑडियो संदेश एवं प्रचार सामग्री के माध्यम से किसानों में जागरूकता बढ़ाएगा।
कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पुष्कर सिंह मुंडा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
