सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 09 दिसंबर 2025.
उपायुक्त की अध्यक्षता मे साप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन — प्राप्त आवेदनों के त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नीतिश कुमार सिंह द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन का संज्ञान लेते हुए, उनके त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
आज के जनता दरबार में मुख्यतः परिवार की विषम आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थिति को देखते हुए बी.पी.एल. राशन कार्ड को अंत्योदय कार्ड में रूपांतरित करने, सरायकेला एवं कुकड़ू अंचल में भूमि की ऑनलाइन प्रविष्टि को पंजी-2 में दर्ज कराने, नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 5 में नाली एवं सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत, तथा सरायकेला अंचल अंतर्गत वृद्धाश्रम के समीप सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त अन्य जनसमस्याओं से जुड़े विभिन्न प्रकरण भी दर्ज किए गए।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का प्रत्यक्ष समाधान, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, और समयबद्ध सेवा उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर निर्धारित समयावधि के भीतर समाधान की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
