Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 04 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 04/11/2025
wahan chewahan check (2)ck (2)

अवैध लौह अयस्क परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई — एक वाहन जब्त, उपायुक्त ने अवैध खनन एवं परिचालन पर रोक हेतु दिए आवश्यक दिशा–निर्देश…
==============================

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी, खान निरीक्षक श्री समीर ओझा तथा स्थानीय पुलिस बल के संयुक्त नेतृत्व में सरायकेला थाना अंतर्गत सिनी चौक के पास खनिज लदे भारी वाहनों की जांच की गई।

इस क्रम में अवैध रूप से लौह अयस्क का परिवहन करते हुए टाटा ट्रेलर वाहन संख्या JH05DS–4973 को विधिवत् जब्त कर सरायकेला थाना को सुपुर्द किया गया है।

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने जिले में अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग, पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से निरंतर औचक जांच अभियान चलाने के आवश्यक दिशा–निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बड़े वाहनों द्वारा किए जा रहे खनिज (बालू, लौह अयस्क, पत्थर आदि) के परिवहन के दौरान वाहन पूर्ण रूप से ढके हों, ताकि मार्ग पर खनिजों का फैलाव न हो तथा यातायात एवं पर्यावरण प्रभावित न हो।

उन्होंने आगे निर्देश दिया है कि निर्देशों का अनुपालन न करने वाले एवं खुले में खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

 

wahan chewahan check (2)ck (2) wahan check (1)