सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 28 नवंबर, 2025.
‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के सातवां दिन जिले के 20 ग्राम-पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आयोजित हुआ विशेष शिविर — अब तक 35,000 से अधिक आवेदन प्राप्त
राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तीसरे दिन आज जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखी गई, जहाँ नागरिकों ने विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित अपने आवेदन जमा किए। अब तक जिले में 35,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
आज जिले के राजनगर प्रखंड के केंडमूड़ी, बुरुड एवं पटेल पंचायतों, सरायकेला प्रखंड के पठानमारा एवं गोविंदपुर पंचायतों, खरसावां प्रखंड के खरसावां एवं बिटापुर पंचायतों, गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर, बाँधडीह एवं चामरु पंचायतों, चांडिल प्रखंड के झावरी एवं उरमाल पंचायतों, नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह एवं लाकड़ी पंचायतों, इचागढ़ प्रखंड के पातकुम, गुदडी एवं गौरागकोचा पंचायतों, कुकड़ू प्रखंड के पारगामा पंचायत, तथा कुचाई प्रखंड के अरुवा एवं रोलाहातु पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इसके अलावा नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भी शिविर लगाकर नागरिकों के आवेदन स्वीकार किए गए।
इन शिविरों में आय, जाति, स्थानीय निवासी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, दाखिल–खारिज, भूमि धारण प्रमाण पत्र, भूमि मापी, दिव्यांग–विधवा–वृद्धा पेंशन, एवं झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत प्रदत्त सेवाओं सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए। इसके साथ ही SHG/क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड वितरण भी किया गया।
उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों, बीडीओ एवं सीओ को निर्देशित किया गया है कि प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
21 से 29 नवंबर तक संचालित इस अभियान में जिलेवासियों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है।
