सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 27 नवंबर, 2025.
“सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत जिले के 19 ग्राम-पंचायतों एवं विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन — तेलाईडीह पंचायत में माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई एवं मौसाडा पंचायत में माननीया इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो द्वारा शिविरों का निरीक्षण, संबोधन एवं सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश…
====================================
“सेवा का अधिकार सप्ताह” के चौथे दिन जिले के 19 ग्राम-पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विशेष पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में ग्रामीणों की व्यापक एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली और बड़ी संख्या में नागरिक विभिन्न सेवाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा कर रहे हैं। अब तक जिले में 28,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह ने सभी विभागीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) तथा अंचल अधिकारियों (CO) को निर्देशित किया है कि प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रत्येक आवेदन का लाभ समय पर संबंधित आवेदक तक पहुँच सके।
आज जिले के सरायकेला प्रखंड के नुआगांव एवं छोटादावना, कुचाई प्रखंड के छोटासेगोई और गोमियाडीह, खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह और जोरडीह, राजनगर प्रखंड के टिंटिडीह, गोविंदपुर और बड़ासीजुलता, गम्हरिया प्रखंड के नुवागढ़, यशपुर और दुगधा, चांडिल प्रखंड के रुदिया और चांडिल, नीमडीह प्रखंड के तिल्ला, इचागढ़ प्रखंड के मौसाडा और बांदु, तथा कुकड़ू प्रखंड के बेरासीसिरूम पंचायतों में शिविरों का सफल आयोजन किया गया। नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भी शिविर लगाए गए, जहाँ नागरिकों की समस्याओं एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किए गए और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिविरों में आय, जाति, आवासीय, जन्म–मृत्यु प्रमाण-पत्र, दाखिल–खारिज, राशन कार्ड, भूमि धारण प्रमाण-पत्र, भूमि मापी, दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धा पेंशन सहित झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही स्वयं सहायता समूह (SHG) एवं क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण भी किया गया। 21 से 29 नवंबर तक संचालित इस अभियान में जिलेवासियों की सक्रिय भागीदारी लगातार जारी है, जिससे योजना संचालन की प्रभावशीलता और अधिक बढ़ी है।
खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आए नागरिकों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने शिविर संचालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि आवेदन-पत्रों एवं सेवा-सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। इसी प्रकार, इचागढ़ प्रखंड के मौसाडा पंचायत में आयोजित शिविर में माननीया इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो उपस्थित रहीं। उन्होंने भी शिविर में आए लाभुकों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्टॉल पर पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा किसी भी नागरिक को सेवा प्राप्ति में असुविधा न हो।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने आज आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों (परिश्रम पाटियों) का वितरण भी किया। उन्होंने लाभुकों को योजनाओं का सही उपयोग करने एवं अन्य पात्र व्यक्तियों को भी शिविरों में भाग लेकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर अधिकतम मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे शिविरों में उपलब्ध विभागीय स्टॉलों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें, अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन जमा करें तथा अपने आसपास के वंचित परिवारों को भी शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण तथा लाभुकों को योजनाओं से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करने का भी निर्देश दिया।
