Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 26 नवंबर, 2025.

Publish Date : 02/12/2025
wearhouse visite (1)

उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण…

उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा आज समुदायिक भवन परिसर स्थित ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए सीसीटीवी कैमरों, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन यंत्रों सहित संबंधित सभी उपकरणों एवं संसाधनों की कार्यस्थिति का अवलोकन किया।

उपायुक्त ने वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क एवं संयमित रहते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े सभी तंत्रों के नियमित परीक्षण, निगरानी तथा समयबद्ध रखरखाव सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उरांव एवं अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।

 

wearhouse visite (2) wearhouse visite (3) wearhouse visite (1)