Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 18 नवंबर 2025.

Publish Date : 21/11/2025
janta darbar (3)

समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याएँ सुनी — त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
==============================

आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से आए नागरिकों ने वृद्धा पेंशन अवरोध होने, झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना (JMMSY) का लाभ प्राप्त न होने, खरसावां एवं चांडिल अंचल में लंबित भूमि सीमांकन कार्य में विलंब, सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कमलपुर (AVN) तथा सिनी पंचायत क्षेत्र में दो-दो स्थानों पर अवैध ईंट-भट्ठों के संचालन पर रोक लगाने, साथ ही राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, भूमि सुधार एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित लाभांकन से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

उपायुक्त ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से अवैध ईंट-भट्ठा संचालन के मामलों में उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी एवं संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रकरणों की विधिवत जाँच कर यथाशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।

 

 

janta darbar (3) janta darbar (3) janta darbar (4) janta darbar (1)