सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 14 नवम्बर, 2025.
साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले जिले के नागरिक — शिकायतों के निष्पक्ष एवं समयबद्ध निष्पादन का निर्देश…
============================
आज दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता एवं सहानुभूति के साथ सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, राशन कार्ड में नाम विलोपित होना, कुकड़ू प्रखंड में झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का आवेदन के पश्चात लाभ न मिलने, नीमडीह प्रखंड अंतर्गत नव-निर्मित आदिवासी कला केंद्र की लंबित बकाया राशि का भुगतान, चांडिल प्रखंड (चौका–खूँटी क्षेत्र) में खातियानी जमीन पर न्यायालय में वाद लंबित होने के बावजूद जबरन निर्माण कार्य किए जाने तथा मना करने पर मारपीट किए जाने, राशन कार्ड में नाम सुधार, आयुष्मान कार्ड निर्माण सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण की सुसंगत जांच कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निवारण का महत्वपूर्ण माध्यम है। अतः सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों के निष्पादन में संवेदनशीलता, तत्परता एवं उत्तरदायित्व का परिचय दें।
