Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 13 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 14/11/2025
cycle rase (3)

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन जिले में उत्साह— चांडिल पर्यटन स्थल में माननीया इचागढ़ विधायक की उपस्थिति में भव्य साइकिल रैली का हुआ आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन भी जिले भर में हर्ष, उमंग और उत्साह के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 13 नवम्बर, 2025 को डोबो पुल, चांडिल से दलमा मुख्य द्वार, चांडिल तक साइकिल रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में माननीया इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही। माननीया विधायक महोदया ने रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया तथा प्रतिभागियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।

साइकिल रैली में महिलाओं, युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मार्ग में “हरित झारखंड”, “स्वस्थ जीवन”, “स्वच्छ पर्यावरण” जैसे संदेशों का प्रसार करते हुए स्थापना दिवस की ऊर्जा से वातावरण को जीवंत किया।

जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस बल, स्वयंसेवी संगठनों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। पूरे मार्ग पर सुरक्षा, चिकित्सा एवं जलपान जैसी व्यवस्थाएँ जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई थीं।

झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में भी कई जन–भागीदारी आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों में राज्य के विकास, सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरणीय सरोकारों के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।

 

 

 

 

 

cycle rase (2) cycle rase (3) cycle rase (4) cycle rase (5) cycle rase (1)