Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 10 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 12/11/2025
programme

झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरायकेला–खरसावाँ जिले में विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन, विभिन्न संस्थानों एवं नागरिकों से उपायुक्त की अपील — राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें….
==============================

*झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरायकेला–खरसावाँ जिला अंतर्गत 11 नवम्बर से 15 नवम्बर, 2025 तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रमों की रूपरेखा निम्नानुसार निर्धारित की गई है –

📅 दिनांक – 11 नवम्बर, 2025
कार्यक्रम – “रन फॉर झारखण्ड”
स्थान – इंडोर स्टेडियम, सरायकेला
समय – प्रातः 8:00 बजे से

📅 दिनांक – 12 नवम्बर, 2025
कार्यक्रम – “सांस्कृतिक संध्या / लोक नृत्य”
स्थान – फुटबॉल मैदान, इमली चौक, आदित्यपुर
समय – संध्या 7:00 बजे से 9:00 बजे तक

📅 दिनांक – 13 नवम्बर, 2025
कार्यक्रम – “साइकिल रैली”
मार्ग – डोबो पुल से दलमा प्रवेश द्वार तक
समय – प्रातः 6:30 बजे से 8:00 बजे तक

📅 दिनांक – 14 नवम्बर, 2025
कार्यक्रम – “नुक्कड़ नाटक”
स्थान – सभी प्रखंड मुख्यालय, जिला सरायकेला–खरसावाँ

📅 दिनांक – 15 नवम्बर, 2025
कार्यक्रम – “जिलास्तरीय मुख्य समारोह”
स्थान – टाउन हॉल, सरायकेला
समय – प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने जिले के सभी विभागों को निर्देशित किया है कि राज्य स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी एवं समुचित समन्वय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर से कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि राज्य स्थापना दिवस के आयोजन में जनभागीदारी और उत्साहपूर्ण वातावरण सुनिश्चित हो सके।

उपायुक्त ने आगे कहा कि मुख्य जिलास्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी सुनियोजित ढंग से संपन्न किया जाए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियाँ समयपूर्व पूरी की जाएं तथा प्रत्येक स्तर पर कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जिम्मेदार विभागों द्वारा पूर्ण समन्वय स्थापित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी निर्धारित गतिविधियों की तैयारी समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करें, ताकि समस्त कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हों और राज्य स्थापना दिवस का यह उत्सव गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।

साथ ही, उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे झारखण्ड राज्य की गौरवशाली परंपरा, एकता और विकास यात्रा के इस अवसर पर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें तथा राज्य स्थापना दिवस को उल्लास, सम्मान और एकजुटता के साथ मनाएं।

 

 

programme