Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 17 जनवरी, 2026.

Publish Date : 20/01/2026
supply meeting (3)

उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न…

राशन डीलरों के स्टॉक सत्यापन, ई-केवाईसी, नमक वितरण एवं धान अधिप्राप्ति में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर दिए गए सख्त निर्देश…

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS), खाद्यान्न आपूर्ति, दाल-भात योजना, डाकिया योजना, चावल दिवस, सोना–सोबरन धोती–साड़ी योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ई-केवाईसी, डीलर टैगिंग/री-टैगिंग, NFSA अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, नमक वितरण, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान सहित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि विभागीय योजनाओं का मूल उद्देश्य पात्र लाभुकों को समय पर एवं पारदर्शी तरीके से लाभ उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता, गुणवत्ता तथा जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का समय पर वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने तथा तकनीकी अथवा नेटवर्क बाधा वाले क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर शेष कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिन लाभुकों द्वारा लंबे समय से राशन का उठाव नहीं किया गया है अथवा ई-केवाईसी में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनके मामलों की स्थलीय जाँच कर नियमानुसार नाम विलोपित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।

इसी क्रम में उपायुक्त ने गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत सभी राशन डीलरों के स्टॉक सत्यापन हेतु जिला स्तरीय टीम का गठन कर सघन जाँच सुनिश्चित करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। साथ ही सभी नवपदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए विभागीय योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया गया। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी राशन डीलरों का भौतिक सत्यापन, अभिलेखों की जाँच, स्टॉक मिलान तथा निर्धारित समय पर निर्धारित मात्रा में लाभुकों तक खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने नमक सहित सभी खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों के वितरण में शत-प्रतिशत DSD सुनिश्चित करने, गोदामों में खाद्यान्न बोरियों का मानक अनुरूप सुरक्षित भंडारण तथा जनवरी माह के लंबित राशन वितरण को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोदामों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यकता अनुसार सुधार, गोदामों के समुचित उपयोग एवं प्रभावी संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी, राशन डीलरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए छूटे हुए लाभुकों की ई-केवाईसी सुनिश्चित करें तथा आवश्यकता अनुसार ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर शत-प्रतिशत ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग पूर्ण कराई जाए।
इसके अतिरिक्त 27 लैंपों के माध्यम से हो रही धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने धान खरीद में सुधारात्मक प्रगति लाने, किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पुष्कर सिंह मुंडा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 

 

 

 

supply meeting (2) supply meeting (3) supply meeting (1)