सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 15 जनवरी, 2026.
उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न…
स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…
स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सीएचसी कुचाई को उपायुक्त ने किया सम्मानित…
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुुझार मांझी, डीआरसीएचओ, सभी एमओआईसी, डीपीएम, बीपीएम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त द्वारा पूर्ववर्ती बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। साथ ही सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप-स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध स्क्रैप सामग्री का आंकलन कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में एएनसी (ANC 1–4), संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, लाइव बर्थ रिपोर्टिंग, परिवार नियोजन कार्यक्रम, कम जन्म-वजन शिशुओं की देखरेख, मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा, एमटीसी से संबंधित सेवाएँ, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी एवं कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड निर्माण तथा एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य जनस्वास्थ्य से जुड़े बिंदुओं की स्थिति का अवलोकन किया गया।
उपायुक्त द्वारा अस्पताल प्रबंधन समिति (Hospital Management Fund) के समुचित एवं उद्देश्यपूर्ण उपयोग के माध्यम से सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक एवं उपयोगी सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी केंद्रों में उपलब्ध मानवबल का संतुलित एवं प्रभावी उपयोग करते हुए विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लाभार्थियों तक पहुँचाने पर बल दिया गया।
बैठक में आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आच्छादन में वृद्धि, एनएसवी के प्रति जन-जागरूकता तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। बच्चों में कम वजन के साथ जन्म की दर को कम करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने हेतु सभी एमओआईसी को स्थानीय भाषा में योजनाओं की जानकारी, उपचार हेतु आवागमन सुविधा, आर्थिक लाभ एवं प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने एमटीसी में बेड ऑक्यूपेंसी का रोस्टर तैयार कर उसके अनुपालन, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी एवं कुष्ठ रोग की पहचान हेतु नियमित जांच शिविर आयोजित करने तथा चिन्हित रोगियों की सूची तैयार कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों के साथ आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित कर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान एवं मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु MOIC कुचाई एवं उनकी टीम को मोमेंटो प्रदान कर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही सभी एमओआईसी को टीमवर्क के साथ कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने हेतु प्रेरित किया गया।
