Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 07 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 08/11/2025
janta darbar (2)

साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले जिले के नागरिक — शिकायतों के निष्पक्ष एवं समयबद्ध निष्पादन का निर्देश…
================================

आज दिनांक 07 नवम्बर, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।

जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता एवं सहानुभूति के साथ सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनता दरबार के दौरान प्राप्त शिकायतों में सरायकेला स्थित गेस्ट हाउस परिसर के समीप पड़ोसी द्वारा भूमि सीमा से सटाकर घर निर्माण करने से संबंधित विवाद, अंचल कार्यालय में बंदोबस्त संबंधी पंजी–II में ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं किए जाने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत करंडीह में भारत ऑटोमोबाइल प्रा. लि. के निदेशक द्वारा जबरन कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने तथा राजनगर एवं नीमडीह अंचल अंतर्गत भूमि विवाद एवं लंबित म्यूटेशन, महिला उत्पीड़न समेत विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

उपायुक्त ने सभी आवेदनों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण की सुसंगत जांच कर निर्धारित समय-सीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं पारदर्शी निवारण का प्रभावी माध्यम है। अतः सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों के निष्पादन में संवेदनशीलता, तत्परता एवं उत्तरदायित्व का परिचय दें।

 

 

janta darbar (2) janta darbar (3) janta darbar (4) janta darbar (5) janta darbar (1)