सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 10 जनवरी, 2026.
उपायुक्त के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा पठानमारा एवं ईटाकुदर पंचायतों में कंबल वितरण, 50–50 लाभुकों को मिला लाभ…
=========================
आज दिनांक 10.01.2026 को उपायुक्त, सरायकेला–खरसावां के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पठानमारा एवं ईटाकुदर पंचायत में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्रीमती निवेदिता राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम के दौरान दोनों पंचायतों में चयनित 50–50 लाभुकों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण का मुख्य उद्देश्य शीतकाल के दौरान जरूरतमंद, वृद्ध, दिव्यांग एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से राहत प्रदान करना तथा उन्हें शीतजनित बीमारियों से सुरक्षित रखना है।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा लाभुकों को ठंड के मौसम में आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अंतर्गत पर्याप्त गर्म वस्त्रों का उपयोग करने, ठंड के समय अनावश्यक रूप से खुले में निकलने से बचने, अलाव अथवा अन्य सुरक्षित ऊष्मा स्रोतों का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने, बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने तथा किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या की स्थिति में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला, स्थानीय मुखिया, वार्ड पार्षद, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत स्तर के कर्मी उपस्थित थे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
