Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 05 जनवरी 2026.

Publish Date : 06/01/2026
jagrukta rath (2)

समाहरणालय परिसर, सरायकेला से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त ने किया रवाना, जिलेवासियों से यातायात नियमों के अनुपालन की अपील…
__________

जिला परिवहन विभाग, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना है।
इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, सरायकेला से उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों का प्रचार–प्रसार किया जाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आम नागरिकों से यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील रहने तथा सुरक्षित व्यवहार को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की।

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में तथा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के दौरान जिले में विभिन्न जागरूकता एवं प्रवर्तन संबंधी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत जागरूकता रथ एवं एलईडी वाहनों के माध्यम से ऑडियो-विजुअल प्रचार, सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत आधारित कार्यक्रम तथा सड़क सुरक्षा विषयक चित्रकला एवं रंगोली जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के अधिकांश मामलों में यातायात नियमों की अनदेखी प्रमुख कारण है, अतः नागरिकों में नियमों के प्रति स्वैच्छिक अनुपालन विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की अवस्था में वाहन परिचालन से परहेज करने तथा नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न देने की अपील की।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा समस्त सरायकेला–खरसावाँ जिले वासियों से अपील की गई है कि वे स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, ताकि सुरक्षित ड्राइविंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाते हुए दुर्घटनामुक्त जिले के संकल्प को साकार किया जा सके।

मौके पर माननीय विधायक प्रतिनिधि, सरायकेला विधानसभा श्री सानंद आचार्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पुष्कर सिंह मुंडा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता नियति, सब-रजिस्ट्रार श्री घासीराम पिंगुआ, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री प्रदीप उरांव, मोटरयान निरीक्षक, सरायकेला श्री दिलीप कुमार एवं श्री रवि प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।

 

 

jagrukta rath (2) jagrukta rath (1)