सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 03 जनवरी, 2026.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 : तृतीय दिवस पर राजनगर बाईपास रोड पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप इंस्टॉलेशन एवं वाहन सुरक्षा जांच अभियान आयोजित….
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तृतीय दिवस के अवसर पर जिला परिवहन विभाग, सरायकेला–खरसावाँ श्री गिरिजा शंकर महतो द्वारा राजनगर बाईपास रोड पर “शाइनिंग सेफ्टी रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप इंस्टॉलेशन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भारी मोटर वाहनों में निर्धारित मानकों के अनुरूप रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की गई तथा वाहनों की हेडलाइट, टेललाइट एवं अन्य प्रकाश व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वाहन चालकों को रात्रिकालीन दृश्यता बढ़ाने, वाहनों की नियमित तकनीकी जांच कराने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, वाहनों की दृश्यता सुनिश्चित करना तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
इस अभियान मे मोटरयान निरीक्षक श्री दिलीप कुमार एवं श्री रवि प्रसाद सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागीय टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
