Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 02 जनवरी, 2026.

Publish Date : 06/01/2026
dto office (4)

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत द्वितीय दिवस पर चालक परामर्श कार्यक्रम आयोजित — सुरक्षित यातायात हेतु जागरूकता एवं शपथ ग्रहण…

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर द्वितीय दिवस के अंतर्गत आज श्री सीमेंट, खरसावाँ परिसर में जिला परिवहन विभाग, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय “सतर्क चालक, सुरक्षित जीवन” रहा।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 से अधिक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गईं। परामर्श सत्र में चलती वाहन से चढ़ने–उतरने, ओवरलोडिंग, रात्रि के समय दृश्यता की कमी तथा गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन परिचालन के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न जोखिमों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। साथ ही सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमों के पालन एवं दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो, मोटरयान निरीक्षक श्री दिलीप कुमार, मोटरयान निरीक्षक श्री रवि प्रसाद एवं सड़क सुरक्षा टीम की उपस्थिति में सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई गई, ताकि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

जिला प्रशासन द्वारा यह अपील की गई कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

 

 

 

dto office (2) dto office (3) dto office (4) dto office (1)