• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 02 जुलाई, 2025

Publish Date : 04/07/2025

मुहर्रम पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित…

मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर बिंदुवार हुई चर्चा, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…

सरायकेला-खरसावां:- आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति एवं सद्भाव के साथ संपन्न हो, इसके लिए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या शरारती तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने या सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि सभी जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएं। इसके अलाक संवेदनशील क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गों में CCTV/ ड्रोन कैमरों ससे निगरानी तथा वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही, उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि डीजे के माध्यम से किसी भी प्रकार के भड़काऊ गीत न बजाए जाएं। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सभी क्षेत्रों में चिकित्सा दल एवं एम्बुलेंस को एक्टिव मोड में रखने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री लूणायत ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विधि-व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए पूर्व से ही पुख्ता तैयारियाँ की जाएं। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में ताजिया/जुलूस के साथ मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी ताजिया/जुलूस के रूट का भौतिक सत्यापन करें तथा मार्ग में यदि झूलते बिजली के तार अथवा निर्माण सामग्री (बालू, ईंट, गिट्टी आदि) हों तो उन्हें पूर्व से ही हटवा लिया जाए। पर्व के दौरान सभी क्षेत्रों में गश्ती दलों को सक्रिय रखने तथा उनकी निरंतर गश्त सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।