सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 26 जून 2025
उपायुक्त की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न…..
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, उप समाहर्ता (सामान्य शाखा) सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कारा की समग्र सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की मूलभूत आवश्यकताओं, परिजनों से मुलाकात की प्रक्रिया, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, सायरन आदि तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जेल अधीक्षक से कारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कैदियों को उपलब्ध भोजन, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कारा में बंदियों को मेनू के अनुरूप स्वच्छ एवं संतुलित भोजन, शुद्ध पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर बंदियों की चिकित्सीय जांच एवं आवश्यकता अनुसार उपचार सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सिविल सर्जन तथा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से जेल परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा, विद्युत, जलापूर्ति, भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की स्थिति की सम्यक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।