• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 जून, 2025

Publish Date : 26/06/2025
parismpati dist (5)34

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले की 11 ग्राम पंचायतों में हुआ जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन…

ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन लिए गए, पात्र लाभुकों को दिए गए परिसंपत्ति लाभ…

आज दिनांक 25 जून 2025 को सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न प्रखंडों की 11 ग्राम-पंचायतों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई भी की गई।

शिविर में प्रखंड एवं अंचल प्रशासन, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जनजातीय बहुल क्षेत्रों में शिविर लगाकर प्रशासन की ओर से योजनाओं को सीधे लाभुकों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार यह अभियान 15 जून से 30 जून 2025 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है – जनजातीय, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करना, पात्र लोगों की पहचान कर उन्हें त्वरित लाभ देना, और सेवा संतृप्ति (service saturation) को धरातल पर उतारना।

आज आयोजित शिविरों में प्रधानमंत्री जनमन योजना, आयुष्मान भारत योजना, वन अधिकार अधिनियम, मनरेगा, पेंशन योजनाएं, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना और अन्य जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविरों में मौजूद विभागों के स्टॉल पर ग्रामीणों ने सीधे आवेदन किए, उनकी समस्याएं सुनी गईं, और कई लाभार्थियों को मौके पर ही परिसंपत्तियों (जैसे उपकरण, कार्ड, प्रमाण पत्र आदि) का वितरण भी किया गया।

इसके अलावा, शिविरों में लाभुकों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, और लाभ प्राप्ति की समय-सीमा के बारे में भी जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि वे अपने गांव के अन्य पात्र लोगों को भी इन योजनाओं से जोड़ने में सहयोग करें, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुँच सके।

parismpati dist 23 parismpati dist (5)34parismpati dist 23 parismpati dist3  parismpati dist (4)34  parismpati dist756    parismpati dist 8 45