सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 जून 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLBC) की बैठक सम्पन्न, बैठक में वित्तीय समावेशन, ऋण वितरण और सरकारी योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा….
============================
समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLBC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुरेंद्र उरांव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला समन्वयक (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर) सहित सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय समावेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना सभी बैंकों की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी शाखा प्रबंधकों को यह निर्देश दिया कि केसीसी समेत अन्य योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों को बिना उचित कारण के अस्वीकृत न किया जाए। यदि किसी आवेदन को अस्वीकृत किया जाता है, तो उसका कारण स्पष्ट रूप से लाभुक को बताया जाए, ताकि वह आवश्यक सुधार कर दोबारा आवेदन कर सके।
उपायुक्त ने विशेष रूप से किसानों को केसीसी योजना से जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे कृषि कार्यों के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे। साथ ही उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशिक्षित महिलाएं एवं सक्रिय जीविका समूह (सखी मंडल/दीदी समूह) की सदस्याओं को ऋण देकर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने बैंकों में आने वाले ग्रामीणों व किसानों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने, उन्हें आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने, तथा सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने जिला ग्रामीण बैंक के प्रबंधक को सभी पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित करने, शिविर में स्थानीय बैंक के प्रतिनिधि एवं बैंक सखी की उपस्थिति सुनिश्चित करने, शत-प्रतिशत इच्छुक किसानों को केसीसी से जोड़ने हेतु आवेदन लेने, तथा बैंकिंग योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने का निर्देश दिया।