• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 जून 2025

Publish Date : 26/06/2025
wear house (2)78

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण…

सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश…
=============================

आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने सामुदायिक भवन, सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था और तकनीकी उपकरणों की स्थिति की विस्तार से जांच की। उन्होंने वेयरहाउस में रखे गए ईवीएम मशीनों, सीसीटीवी कैमरों और अन्य उपकरणों के रख-रखाव की स्थिति का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने हेतु ईवीएम वेयरहाउस का समय-समय पर निरीक्षण आवश्यक है।

उन्होंने यह भी बताया कि ईवीएम वेयरहाउस की मासिक और त्रैमासिक जांच रिपोर्ट मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, रांची (झारखंड) को प्रेषित की जाती है। इस क्रम में उन्होंने प्रतिवेदन तैयार कर निर्धारित समयसीमा में राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया।

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं निर्वाचन कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

wear house (2)78    wear house (4)65  wear house (3)234    wear house (5)