सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 जून 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न…
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और जन-जागरूकता के लिए प्रभावी कदम उठाने के दिए गए निर्देश..
==========================
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तर पर प्रभावी योजना तैयार करने और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त (आदित्यपुर) श्री रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि मई 2025 के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 27 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 20 लोगों की मृत्यु तथा 8 लोग घायल हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिले भर में विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य सड़कों और बाजारों में अवैध वाहन पार्किंग और सड़क किनारे अतिक्रमण कर ठेले-दुकान लगाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए तथा ऐसे मामलों में नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट पर बड़े और स्पष्ट साइनेज बोर्ड लगाए जाएं, जिससे वाहन चालकों को पहले से ही सतर्कता की जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती की जाए और संबंधित क्षेत्रों में पुलिस गश्ती दल का नियमित भ्रमण सुनिश्चित किया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
बैठक में उपायुक्त एवं अन्य सदस्यों के द्वारा द्वारा NH-32, NH-33 तथा चौका चाईबासा मार्ग पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित और ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही चौका-चाईबासा मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त होने की बात कही गई, जिसके शीघ्र मरम्मत के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि गम्हरिया से आदित्यपुर (स्वर्णरेखा पुल तक) के मार्ग में लगे स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की निगरानी की जाए और सभी लाइटें सुचारु रूप से कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ जनसहभागिता भी आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदार तथा जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।