• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 24 जून 2025

Publish Date : 25/06/2025
jan gagriku van (3)4

एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार…

सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित “धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान” के अंतर्गत लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और शिविरों की उपयोगिता से अवगत कराने हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सरायकेला-खरसावां द्वारा एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

यह प्रचार वाहन विशेष रूप से सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर आमजन को इस अभियान की जानकारी दे रहा है। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ऑडियो-विजुअल सामग्री प्रसारित की जा रही है, जिससे लोग आसानी से समझ सकें कि यह अभियान क्या है, इसके तहत क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं और उन्हें कैसे इसका लाभ मिल सकता है।

शिविरों की जानकारी घर-घर तक

इस निमित्त आज जागरूकता वाहन कुचाई प्रखंड के विभिन्न ग्राम-पंचायत में भ्रमण कर प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को बताया गया कि धरती आबा अभियान के तहत ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में आम जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार अद्यतन, बैंक खाता खोलना, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण जैसी कई सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

लोगों से शिविर में भाग लेकर लाभ लेने की अपील…

एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से आम जनता से यह अपील की गई कि वे अपने नजदीकी पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में अवश्य भाग लें, आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुँचें और सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। प्रचार सामग्री में यह भी बताया गया कि शिविरों का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाना और समाज के वंचित वर्गों का सशक्तिकरण करना है।

जनजागरूकता की दिशा में प्रभावी पहल

यह पहल न केवल योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है, बल्कि उन्हें समय रहते आवश्यक जानकारी और सहायता भी उपलब्ध करा रही है। एलईडी वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरल भाषा में योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे वे बिना किसी भ्रम के शिविरों में पहुँचकर लाभ उठा सकें।

jan gagriku van (3)4 jan gagriku van (1) 45    jan gagriku van (2345