• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 24 जून 2025

Publish Date : 25/06/2025
gha block nirchan (8) - Copy -34

उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, गम्हरिया का किया औचक निरीक्षण, सरकारी कार्यों में सुधार और योजनाओं का लाभ समय पर देने पर दिया जोर..
==========================
उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां श्री नितीश कुमार सिंह ने आज गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाँ चल रहे सरकारी कार्यों, योजनाओं के लाभ वितरण, रिकॉर्ड की स्थिति और साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता हो – उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों में जो भी लोग योजनाओं का लाभ लेने या अपनी समस्या लेकर आते हैं, उनकी मदद समय पर और नियमानुसार की जानी चाहिए। हर समस्या का समाधान निश्चित समय में किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय न आना पड़े। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए उपायुक्त ने पाया कि कुछ जगहों पर अवैध कब्जा किया गया है। इस पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई करते हुए परिसर को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। इस क्रम में उपायुक्त ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत बनाए गए गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा खामियों को दूर कर हस्तांतरण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पंचायतों के विकास कार्य समेत अन्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी काम पारदर्शिता और गति से किए जाएं और सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करें और इसके लिए अपना रूट चार्ट बनाकर पालन करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति स्पष्ट रूप से सामने आ सके। साथ ही, उपायुक्त ने सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि बच्चों और महिलाओं को केंद्रों में सभी सुविधाएं मिल रही हैं।

पंचायत स्तरीय शिविरों में सभी विभाग भाग लें…

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत पंचायतों में जो शिविर आयोजित हो रहे हैं, उनमें सभी विभागों के स्टॉल लगें और प्राप्त आवेदनों का समय पर निपटारा हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति और सफाई पर विशेष ध्यान…

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया का भी दौरा किया। वहाँ उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी रोस्टर के अनुसार समय पर उपस्थित रहें। साथ ही, केंद्र में साफ-सफाई बनाए रखने और बाउंड्री वाल निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के समय उपायुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, गम्हरिया श्री अभय कुमार द्विवेदी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

gha block nirchan (8) - Copy -34  gha block nirchan (6) - Copy - Copy23 gha block nirchan (2) - Copy - Copy456    gha block nirchan (3) - Copy - Copy - Copy678