• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 23 जून, 2025

Publish Date : 25/06/2025

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 11 ग्राम-पंचायतों में जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ…

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त किया गया …
=============================
आज, दिनांक 23 जून 2025 को सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत 11 ग्राम-पंचायतों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड/अंचल के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं लाभ उठाने की अपील की गई। कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनजातीय बहुल ग्रामों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाई जाए, पात्र लाभार्थियों की पहचान कर त्वरित सेवा प्रदान की जाए एवं सेवा संतृप्ति सुनिश्चित की जाए।

यह अभियान 15 जून से 30 जून, 2025 तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है।

आज आयोजित शिविरों में निम्न ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया:

▪️ सरायकेला प्रखंड: मुड़कुम
▪️ खरसावां प्रखंड: रीडिंग
▪️ कुचाई प्रखंड: गोमियाडीह
▪️ राजनगर प्रखंड: गम्हरिया, कुज्जू
▪️ गम्हरिया प्रखंड: डूडरा, यशपुर
▪️ चांडिल प्रखंड: रसुनिया
▪️ नीमड़ीह प्रखंड: टेंगाडीह
▪️ ईचागढ़ प्रखंड: मौसाडा
▪️ कुकरू प्रखंड: बेरासीसीरूम

विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आज विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में पीएम जनमन, आयुष्मान भारत, वन अधिकार अधिनियम, पेंशन योजनाएँ, मनरेगा, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के अंतर्गत व्यापक रूप से जानकारी दी गई। साथ ही सभी पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर चयनित लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभ प्राप्ति की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें समुदाय के अन्य पात्र लाभार्थियों से भी इन योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

 

janta darbar p (1)456354        janta darbar p (3)456   2025-06-23 at 7.15.16 PM123