• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 23 जून 2025

Publish Date : 24/06/2025
bdo1 (1)45

आईईसी गतिविधियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न…

विभिन्न विभागों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश….  
==============================

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में Information, Education, and Communication (IEC) गतिविधियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती निवेदिता नियति, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में राज्य स्तर से आवंटित IEC मद की राशि के उपयोग की समीक्षा की गई तथा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय संदर्भ में उपयुक्त कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें और उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

उपायुक्त नें कहा की प्रचार-प्रसार की गतिविधियाँ स्थानीय भाषा में हों, ताकि संदेश आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँच सके। प्रचार माध्यमों में ऑडियो-विजुअल सामग्री, सेमिनार, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-बैनर, एवं सामुदायिक बैठकें जैसे प्रभावी माध्यमों को प्राथमिकता दी जाए। योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों पर समान रूप से ध्यान केंद्रित किया जाए।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनकी जानकारी अंतिम व्यक्ति तक सरल भाषा में पहुंचे। इसके लिए विभागों को पारंपरिक व डिजिटल दोनों माध्यमों का उपयोग करना चाहिए।

bdo1 (1)45    bdo office (5)456    bdo office (1)56