सूचना भवन सरायकेला खरसावां दिनांक -31-05-2025 प्रेस विज्ञप्ति
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न…
विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर योजनाओं को निश्चित समयावधी मे पूर्ण करने के दिए गए निर्देश….
सभी बीडीओ/सीओ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा करें साथ ही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निमित्त क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करें- उपायुक्त
किसानो के आय में वृद्धि तथा इच्छुक युवाओ को कौशल विकास की क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में विशेष कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें- उपायुक्त
================================
समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश एवं सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पूर्व की बैठक मे दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध की गई कार्यों का विस्तृत समीक्षा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न योजना के तहत संचालित विकास कार्य को निश्चित समयावधी मे पूर्ण करनें का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य, समग्र शिक्षा, उद्योग, खेल-पर्यटन, समाज कल्याण, समाजिक सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, कल्याण, आपूर्ति, कृषि, JSLPS, आवास, मनरेगा एवं राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, लंबित कार्यों मे तेजी लाने तथा विभिन्न माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी-अंचलाधिकारी को प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं का नियमित समीक्षा करने तथा योजनाओं का स्थल निरिक्षण करनें का निर्देश दिया। उपायुक्त नें कहा कि विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजनाओं को तय सीमा में पूर्ण करने की दिशा में कार्य करें।
समीक्षा क्रम मे उपायुक्त के द्वारा मुख्य रुप से विभिन्न विभागो को दिए गए दिशा निर्देश निम्ण प्रकार है 👇🏼
आपूर्ति विभाग: सभी पीडीएस डीलर के साथ बैठक कर लक्ष्य निर्धारित कर निश्चित समय में शत-प्रतिशत राशन कार्ड धारियों का ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें तथा कार्डधारी,जिनके द्वारा विगत 2-3 माह या उससे अधिक समय से राशन उठाव नही किया जा रहा हो या वह किसी दूसरे जगह पलायन कर गए हो का भौतिक सत्यापन कर नियमानुसार नाम हटाना सुनिश्चित करें। राशन उठाव,राशन वितरण तथा मात्रा में अनियमित्ता बरतने सम्बन्धित प्राप्त शिकायत पर सम्बन्धित कर्मी/डीलर पर नियमानुसार कडी कार्रवाई करें।
उद्योग विभाग: पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम एफएमई समेत अन्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, योजना अंतर्गत पेंडिंग मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने तथा कार्य योजना निर्धारित कर स्थानीय युवाओ को उनके इच्छा अनुरूप ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य करें।
कृषि:- झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत छूटे हुए शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभ प्रदान करें, केसीसी की संख्या बढ़ाए तथा किसानो के आय में वृद्धि हेतु नई तकनीको के उपयोग,उच्च नस्ल के बीज का वितरण तथा सहायक उपकरणो का वितरण कराए। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चिन्हित लाभुकों के बीच पशु वितरण तथा पशु सेड का लाभ प्रदान करें। मत्स्य विभाग अंतर्गत चिन्हित किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान कराए।विभाग अंतर्गत मछुआरों तथा मछली के लिए संचालित बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करें।
स्वास्थ्य विभाग:- स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने, सभी केंद्रों मे चिकित्स्क,सीएचओ एवं एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा तिथि निर्धारित कर सभी पंचायत-वार्ड में स्वास्थ्य जाँच शिविर, टीकाकरण शिविर का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले के विभिन्न पंचायत-वार्ड में तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
नगर निकाय (नगर निगम आदित्यपुर, नगर पंचायत सरायकेला, नगर परिषद कपाली)
सभी नगर निकाय क्षेत्र मे पेयजल आपूर्ति सम्बन्धित शिकायतों का ससमय निराकरण करें साथ ही नगर निकाय क्षेत्र में ड्राई जोन को चिन्हित कर ऐसे क्षेत्र में वाटर टैंक के माध्यम से नियमित वाटर सप्लाई सुनिश्चित कराएं।
कल्याण विभाग:- सभी प्रखंडो से मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना का आवेदन जनरेट कर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने, छात्रवृत्ति योजना से वंचित छात्र-छात्राओं को लाभ प्रदान करने तथा विभाग अंतर्गत जाहेरथान, धूमकुडिया सांस्कृतिक कला केंद्र आदि का निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
JSLPS- सभी पब्लिक प्लेस (भीड़-भाड़ वाली जगह -बजार) एक्टिव समूह की दीदियों के द्वारा दीदी कैफे केंद्र का संचालन प्रारंभ करें, कैफे में स्थानीय पकवान एवं मिठाई की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित करें। मुद्रा लोन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाए तथा योजना अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखाओ में लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पदान सुनिश्चित कराएं।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल – हर घर नल जल योजनाओं से शत प्रतिशत हाउस होल्ड को जोड़ने, अधिक से अधिक गाँव को थ्री एवं फाइव स्टार के रुप मे विकसित कराए।
राजस्व एवं भू- अर्जन- सभी अंचल अधिकारी के कोर्ट में राजस्व एवं नीलाम सम्बन्धित लंबित मामलों का निष्पादन करने,दाखिल खारिज, म्यूटेशन एवं सीमांकन संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन करने तथा राजस्व सम्बन्धित रिजेक्ट किए जा रहें मामलों पर कारण इंगित कर लाभुक को सूचित करने का निर्देश दिया गया।
समाज कल्याण एवं समाजिक सुरक्षा विभाग- सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों द्वारा प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार ससमय निराकरण सुनिश्चित कर लाभ प्रदान करने, सर्वजन पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री माईयां सम्मान योजना अंतर्गत छूटे हुए शत-प्रतिशत लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर योजना से जोड़ने,किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत नए लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने, सभी केंद्रों में नियमित वीएचएसएनडी कराने तथा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का
व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।