सूचना भवन सरायकेला खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक -20-06-2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का किया गया आयोजन…
जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा नियमानुसार त्वरित समाधान का दिया आश्वासन।
जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…
============================
जिलावासियों की समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितीश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने जनता दरबार में अपनी समस्याएँ रखीं, जिनमें भूमि संबंधित मामले, भारत रबर रिक्लेम रिफ्रैक्ट्री,आदित्यपुर द्वारा फैक्ट्री एक्ट का उल्लंघन करने तथा कार्यरत कर्मियों को निर्धारित वेतन न देने, टायो कॉलोनी (गम्हरिया) में टाटा स्टील के क्वार्टरों की मरम्मत एवं सफाई न होने, बिरसा मुंडा स्टेडियम की गैलरी का किराया निर्धारण सुधार,तथा खरसावां शहीद पार्क एवं खरसावां पंचायत सचिवालय के आसपास सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जैसे विविध विषय शामिल थे।
उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर समस्याएँ सुनी गईं एवं आश्वस्त किया गया कि सभी शिकायतों की जांच कराकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।इसके अलावा,जनता दरबार के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कई आवेदन शिकायत के रूप में प्राप्त हुए। सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याएँ सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर शीघ्र निष्पादन करें।
साथ ही,उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन (प्रतिपुष्टि) उपायुक्त कार्यालय को समर्पित किया जाए,ताकि शिकायतों के निष्पादन में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित की जा सके।