• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 18 जून 2025

Publish Date : 18/06/2025
jslps ki meeting (3)456

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा…

योजनाओं की धीमी प्रगति पर कार्यशैली में सुधार लाने तथा बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया…
=============================
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के अंतर्गत संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, DRDA निदेशक डॉ. अजय तिर्की, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री पंकज कुमार, संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा जिले की प्रगति रिपोर्ट, योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले के 9 प्रखंडों के सभी पंचायतों में कुल 9,774 स्वयं सहायता समूह, 796 ग्राम संगठन एवं 35 क्लस्टर संगठन सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

उपायुक्त ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्यशैली में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सामूहिक रूप से कार्य योजना बनाएं तथा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।

महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाए। जिले मे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1,06,000 दीदियों को बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी, कृषि, उद्यान एवं मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। सभी प्रखंडों में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाए एवं योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किए जाएं।

उपायुक्त नें कहा की बेकरी, नेपकिन, दोना-पत्ता निर्माण जैसे क्षेत्रों में रुचि रखने वाले समूहों की दीदियों को चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार किया जाए तथा उसे जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।

 

jslps ki meeting (2)78456    jslps ki meeting (3)456  jslps ki meeting (1)456878