• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 17 जून 2025

Publish Date : 17/06/2025

नगर भवन सभागार, सरायकेला में “बिरसा हरित ग्राम योजना” अंतर्गत एक दिवसीय ‘आम उत्सव सह बागवानी मेला- 2025’ का आयोजन किया गया….

आज नगर भवन,सरायकेला में “बिरसा हरित ग्राम योजना” के तहत ‘आम उत्सव सह बागवानी मेला – 2025’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंहभूम सांसद माननीया श्रीमती जोबा मांझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा,उपायुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत,निदेशक, डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की सुमित, जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानगण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्रीमती जोबा मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों की आय में वृद्धि हेतु सतत प्रयासरत है। आम बागवानी से जुड़े किसानों को समुचित लाभ दिलाने के लिए जिले में कोल्ड स्टोरेज एवं बाजार की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे केवल आम उत्पादन तक सीमित न रहें,बल्कि मिश्रित खेती, सब्जी उत्पादन,पशुपालन और डेयरी जैसे विकल्पों को अपनाकर बहुआयामी आय अर्जन की दिशा में आगे बढ़ें।

उपायुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना का उद्देश्य न केवल खेती को बढ़ावा देना है,बल्कि रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित करना है। उन्होंने जानकारी दी कि फसलों को उचित मूल्य दिलाने हेतु कोल्ड स्टोरेज एवं बाजारों के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। आम से मूल्यवर्धित उत्पाद जैसे अचार, पापड़, अमावट आदि तैयार कर भी किसान आयवर्धन कर सकते हैं।

जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन किसानों को प्रेरणा देने के साथ-साथ नवीन कृषि तकनीकों के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों को सुविधाजनक भंडारण एवं विपणन प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उनकी उपज का अधिकतम लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं कृषि सहायक उपकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही,उन्हें अन्य किसानों को भी योजना से जोड़ने हेतु प्रेरित करने को कहा गया।

सम्मानित किसान:

प्रथम पुरस्कार: श्रीमती निमाई मुर्मू, सरायकेला

द्वितीय पुरस्कार: श्री युधिष्ठिर मुंडा, चांडिल

तृतीय पुरस्कार: श्री राम सोए, कुचाई

पुरस्कृत किसानों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार योजना से जुड़कर उन्होंने खेती/बागवानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की एवं आय में वृद्धि कर अपने जीवन को खुशहाल बनाया।

 

 

 

 

 

mango fest (5)23    mango fest523 mango fest (4)667      mango fest3