सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 12 अप्रैल 2025
उपायुक्त के अध्यक्षता में NCORD (नारको कोआर्डिनेशन सेंटर) की बैठक सम्पन्न
जिले के विभिन्न क्षेत्र में अफीम की खेती में संलिप्त किसानो को चिन्हित कर अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित करें- उपायुक्त
विभिन्न माध्यम से लोगो को अवैध पदार्थो की खेती तथा मादक पदार्थों के उपयोग से स्वास्थ्य,परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करें- उपायुक्त
=============================
आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, वन प्रमाण्डल पदाधिकारी श्री सबा आलम, उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल,पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय तथा सभी अंचलधिकारी,सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सभी सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध अफीम की खेती तथा मादक पदार्थों के बिक्री एवं परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त नें अवैध अफीम की खेती से प्रभावित गाँव/टोला को चिन्हित कर विभीन्न गतिविधियों का आयोजन कर अवैध मादक पदार्थो की खेती एवं बिक्री मे संलिपत्ता पाए जाने पर कानूनी करवाई तथा मादक पदार्थो के उपयोग से शरीर,परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुसप्रभावों की जानकारी देकर जागरूक करें साथ ही उन्हें वैकल्पिक खेती एवं रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा मे सहयोग प्रदान करें। इसके अलावा उपायुक्त नें विद्यालय, महाविद्यालयों मे भी कैलेंडर तैयारी कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश नुणायत नें कहा कि इस फ़सल सीजन मे लगभग 670 एकड़ से ज्यादा अफीम की खेती का विनिष्टीकरण किया गया है। विनिष्टीकरण के क्रम में जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों में 30 से 35 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। सभी दर्ज एफ आई आर मे सुपरवीजन करते हुए नियम संगत कानूनी करवाई सुनिश्चित करें। श्री लूनायत नें कहाँ की अफील दौड़ा के ट्रांसपोर्टिंग पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। विभिन्न माध्यम से सूचना संलग्न कर करवाई सुनिश्चित करें। श्री लूणायत नें कहा कि सभी बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी आपसी संबंध में स्थापित करते हुए प्रभावित गांवों में भ्रमण कर लोगो को प्रेरित करें तथा नियमानुसार लोगो की समस्याओ की समाधान की ओर कार्य करें।