• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 14 जून 2025

Publish Date : 16/06/2025

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत कुचाई प्रखंड में विशेष शिविर का आयोजन….

खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई तथा भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद रहे मुख्य अतिथि….

स्थानीय विधायक के नेतृत्व में आयोजित शिविर तथा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी सराहनीय” – श्री बृजनंदन प्रसाद
=============================

150वीं जनजातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में कुचाई प्रखंड स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, संयुक्त सचिव, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, श्री बृजनंदन प्रसाद एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए सह उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से किया गया।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक स्वागत स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित मुकुट एवं टोपी पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मांदर बजाकर कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ का संदेश दिया गया।

अपने संबोधन में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई ने कहा कि कुचाई प्रखंड की पहचान तीरंदाजी, फुटबॉल और कुचाई सिल्क जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही है। उन्होंने बताया कि मरंगहातु गांव को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने भी प्रेरणा स्थल के रूप में सराहा था।
श्री गागराई ने बताया कि धरती आबा उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 15 से 30 जून 2025 तक चलने वाले शिविरों की शुरुआत कुचाई प्रखंड से की गई है, जिसके तहत जनजातीय बहुल क्षेत्रों के वंचित समुदायों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविरों में सक्रिय भागीदारी कर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में महिलाओं की भागीदारी एवं योजनाओं के प्रति उनकी जागरूकता अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ अवश्य लेना चाहिए।

श्री प्रसाद ने बताया कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले के 496 चयनित गांवों में शिविर आयोजित कर पात्र लाभुकों को आधार, राशन, स्वास्थ्य, बैंकिंग, पेंशन, स्वरोजगार सहित विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने लाभुकों से अनुरोध किया कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

श्री प्रसाद ने विधायक श्री गागराई के नेतृत्व में आयोजित शिविर की सफलता एवं जिला प्रशासन द्वारा अभियान को लेकर की गई तैयारियों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ एवं सेल्फी प्वाइंट का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया और चयनित लाभुकों के बीच पारिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

 

visit to kuchai

visit to kuchai brijnandan ji (3)
visitto kuchai brijnandan ji (4) visit to kuchai brijnandan jivisitvisit