सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति

PVTGs समुदाय की महिलाओं के उत्पादों को मिली सराहना — जनजाति कार्य मंत्रालय की कंसलटेंट ने किया निरीक्षण….
आज दिनांक 12 जून 2025 को जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली की कंसलटेंट श्रीमती सूची श्वेता के द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत वन धन विकास केंद्र – मतकमडीह एवं मकुला, सम्मानपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में श्रीमती श्वेता ने केंद्र में कार्यरत PVTGs महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता, विविधता एवं कलात्मकता की सराहना की। उन्होंने इन उत्पादों को स्थानीय आजीविका संवर्धन एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्रों में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की एवं उत्पादों की ब्रांडिंग, विपणन और प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे विकास केंद्र ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबन की ओर प्रेरित कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारीगण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।