Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:- 02 दिसंबर 2025.

Publish Date : 04/12/2025
uadhmita (2)

राजकीय आईटीआई, खरसावाँ में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एम.एस.एम.ई.–विकास कार्यालय, रांची द्वारा राजकीय आईटीआई, खरसावाँ में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, प्रोत्साहनकारी प्रावधानों तथा उपलब्ध संसाधनों की सम्यक् जानकारी प्रदान करना था, ताकि उद्यम स्थापना एवं विस्तार में संभावित लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता कर लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गौरव, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई.–विकास कार्यालय, रांची ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए उद्यमिता संवर्द्धन से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात् श्री कमलेश्वर प्रमाणिक, सीएसपीएमटी, सरायकेला एवं श्री गौतम कुमार, अर्थशास्त्री, डीआईसी, सरायकेला ने राज्य सरकार द्वारा उद्यम विकास हेतु संचालित योजनाओं, उपलब्ध अनुदान, तकनीकी सहायता तथा प्रक्रियागत आवश्यकताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

एलएसएफसी सरायकेला के श्री अरुण कुमार चौधरी द्वारा उद्यम पंजीकरण, आवश्यक अभिलेखों, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभान्वित होने की शर्तों पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही, राजकीय आईटीआई, खरसावाँ के प्रशिक्षक श्री रमेश कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अवसरों, कौशल विकास तथा आत्मनिर्भर बनने संबंधी पहलुओं पर प्रेरक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण अधिकारी श्री सत्यम प्रसाद मुंडा, श्री अशोक देहरी एवं श्री अजय पासवान ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम के सुचारू संचालन में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री गौरव, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई.–विकास कार्यालय, रांची ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान करते हुए उद्यम पंजीकरण, निर्यात संवर्द्धन तथा एम.एस.एम.ई. से संबंधित अन्य प्रमुख योजनाओं के उद्देश्य, पात्रता एवं लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर नवाचार एवं उद्यम स्थापना की दिशा में अग्रसर होने हेतु प्रोत्साहित किया।

 

 

uadhmita (2)uadhmita (3)

uadhmita (4) uadhmita (1)