Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 21 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 22/11/2025
seva

“सेवा का अधिकार सप्ताह” के अंतर्गत 22 नवम्बर 2025 को सरायकेला-खरसावाँ जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जाएगा पंचायत स्तरीय शिविर….

अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें— उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ
=============================
सरायकेला-खरसावाँ जिले में *सेवा का अधिकार सप्ताह” 21 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 22 नवम्बर 2025 को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम जनता को जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज वादों का निपटान, भूमि की मापी और भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन, 2011 में सूचीबद्ध अन्य सेवाएँ तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन और आवेदन का ऑनलाइन/स्थानीय शिकायत निवारण सहित अन्य सरकारी सेवाओं का त्वरित एवं सुगम लाभ दिया जाएगा। यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिसमें सभी अनुपलब्ध सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और शिकायतों का त्वरित निवारण किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में उपयुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें और अपने अधिकारों का लाभ सुनिश्चित करें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु प्रेरित करें।

पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित होने वाले प्रखंड एवं पंचायतें:

सरायकेला प्रखंड: हड्डु, ऊपर दुगुनी

खरसावाँ प्रखंड: कृष्णापुर, बड़ा आमदागम्हरिया

कुचाई प्रखंड: पौंडाकाटा

राजनगर प्रखंड: हेमना, जागबनी, कुकुड़

गम्हरिया प्रखंड: जगन्नाथपुर, कालिकापुर, छोटागम्हरिया

चांडिल प्रखंड: चिल्गु, भाडुइह, आसनबनी

इचागढ़ प्रखंड: सोड़ो, तुताकुकुड़

कुकड़ू प्रखंड: चौड़ा

निमड़ीह प्रखंड: हेवेन, गौरडीह

 

 

seva