Close

सूचना भवन सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 13 नवंबर 2025.

Publish Date : 14/11/2025
meeting kukru (2)

उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू अंतर्गत संचालित गतिविधियों की अद्यतन समीक्षा बैठक सम्पन — विभागों को समन्वित एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के दिए गए निर्देश…
_____________
आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक DRDA डॉ. अजय तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एल.डी.एम., तथा आकांक्षी प्रखंडों से संबंधित जिला एवं प्रखंड समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा आकांक्षी प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित निर्धारित Key Performance Indicators (KPIs) की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित सूचकांकों की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण सीडीपीओ एवं एलएस द्वारा तथा सभी विद्यालयों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी एवं सीआरपी द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर, आवश्यकता अनुसार तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ, ताकि प्रत्येक केंद्र एवं विद्यालय में निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएँ उपलब्ध हों।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की नियमित निगरानी, योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा, तथा सभी योजनाओं से संबंधित डेटा को निर्धारित पोर्टल पर समय पर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि लक्ष्यों की प्राप्ति एवं जनहित से जुड़े लाभ समय पर आमजन तक पहुँच सकें।

meeting kukru (2) meeting kukru (3) meeting kukru (1)