सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 24 अक्टूबर, 2025.
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत “Leprosy Case Detection Campaign–2025 (First Round)” के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न….
==============================
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत “Leprosy Case Detection Campaign–2025 (First Round)” के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति (District Coordination Committee) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग का पूर्ण उन्मूलन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि Leprosy Case Detection Campaign–2025 के माध्यम से जिले में कुष्ठ रोग से संबंधित शत-प्रतिशत मरीजों की पहचान, उपचार प्रारंभ और जन-जागरूकता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए ग्राम एवं पंचायत स्तर तक सामुदायिक भागीदारी और विभागीय समन्वय आवश्यक है।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा मुख्य रूप से निम्न दिशा-निर्देश दिए गए —
मरीजों की पहचान (चिह्नीकरण) हेतु गठित टीमों को उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि वे सटीक एवं प्रभावी सर्वेक्षण कर सकें।
सभी सहिया, सेविका, शिक्षक एवं ग्राम स्तरीय कर्मियों को कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान और उपचार से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाए, ताकि कोई भी संभावित मरीज छूट न जाए।
ऐसे गांवों एवं टोलों में जहाँ अधिक संख्या में मरीज पाए जाते हैं, वहाँ विशेष शिविरों का आयोजन कर शत-प्रतिशत मरीजों का चिह्नीकरण सुनिश्चित किया जाए।
शिविरों एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान, उपचार एवं भ्रांतियों के निराकरण के विषय में जागरूक किया जाए।
अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न जनसंचार माध्यमों (जैसे पोस्टर, पंपलेट, माइकिंग, सोशल मीडिया इत्यादि) के माध्यम से लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान और उपचार की जानकारी दी जाए।
स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज सहित अन्य संबंधित विभागों को भी अभियान में अंतर-विभागीय सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मरीजों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाए तथा सामाजिक पुनर्वास एवं परामर्श व्यवस्था को भी सशक्त किया जाए।
अंत में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से जिले को कुष्ठ-मुक्त बनाने की दिशा में ठोस परिणाम सुनिश्चित किए जाएं और Leprosy Case Detection Campaign–2025 को पूर्ण सफलता दिलाई जाए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुुझार मांझी, डीआरसीएचओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, सभी एमओआईसी (MOIC), डीपीएम, बीपीएम एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
