• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 08 जून 2025

Publish Date : 09/06/2025

उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंडों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की,योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के दिए निर्देश
===============================

समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड सरायकेला,गम्हरिया एवं कुकड़ू में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण तथा आधारभूत संरचना सहित विभिन्न क्षेत्रों की योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय में पोर्टल पर अपलोड की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण युक्त आहार का नियमित एवं ससमय वितरण सुनिश्चित हो, साथ ही VHSND सत्रों का सतत निरीक्षण किया जाए। उन्होंने विद्यालयों में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, औद्योगिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से फीडबैक प्राप्त करने तथा उनके नियोजन हेतु ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर दिए गए निर्देश इस प्रकार हैं👇🏼

पोषण: सभी प्रखंडों में पोषण आहार का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करें। CDPO द्वारा पोषण ट्रॉली के माध्यम से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में आहार पहुँचाया जाए।

डाटा विश्लेषण: प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषण संबंधी डाटा का विश्लेषण करें।

स्वास्थ्य: एमसीसी केंद्रों में बच्चों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों के एक वर्ष के डाटा का विश्लेषण कर कुपोषण के मूल कारणों की पहचान एवं सुधार किया जाए।

पेयजल एवं स्वच्छता: आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शीघ्र पूरी की जाए। शेष कार्यों को जून माह के अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए।

शिक्षा: ट्रांजिशन रिपोर्ट में दर्शाए गए अंतर का विश्लेषण कर सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

कृषि: किसानों की आय में वृद्धि हेतु उन्नत कृषि तकनीकों को प्रोत्साहित किया जाए। मिट्टी परीक्षण व नमूना संग्रहण का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

पशुपालन: सभी पशुओं का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): लंबित आवास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए।

उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि फर्जी रिपोर्टिंग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। इससे विकास संकेतकों में वास्तविक सुधार की संभावना समाप्त हो जाती है। उन्होंने ज़मीनी स्तर की सत्य रिपोर्टिंग पर बल दिया।

स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में, एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करें, होम डिलीवरी को हतोत्साहित करें तथा प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक ममता वाहन टैग करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार,संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

dc sirmeeting56