Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 11 अक्टूबर, 2025

Publish Date : 13/10/2025
bati bachao (4)

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर आज “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल, सरायकेला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा माताओं को बालिका देखभाल और पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सी. पी. सिंह एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग विभाग की टीम द्वारा माताओं को संतुलित आहार, टीकाकरण, किशोरावस्था में पोषण की आवश्यकता तथा एनीमिया से बचाव के विषय में जानकारी दी गई। बताया गया कि बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए संतुलित पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बालिकाओं के स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार सामग्री एवं पौधे दिए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और पोषण जागरूकता का संदेश भी प्रसारित हुआ।

इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण एवं विकास हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आदि का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं के लाभ सभी पात्र परिवारों तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। यह कार्यक्रम बालिका कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा यह संदेश देता है कि “सशक्त बेटी ही सशक्त समाज की नींव है।

 

 

 

bati bachao (2) bati bachao (3) bati bachao (4) bati bachao (5) bati bachao (6) bati bachao (1)