सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 09 अक्टूबर, 2025
जिले के सभी बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 तक अनक्लेम्ड जमा राशि एवं री-केवाईसी (Re-KYC) से संबंधित एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत बैंकों द्वारा आमजन को वित्तीय जागरूकता प्रदान करने, निष्क्रिय बैंक खातों की पहचान करने तथा पात्र खाताधारकों को उनकी अनक्लेम्ड राशि प्राप्त करने में सहायता हेतु विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
इस सम्बन्ध में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री वरुण चौधरी ने बताया कि –
यदि किसी बैंक खाते का 10 वर्षों तक संचालन नहीं किया जाता, तो उस खाते में उपलब्ध राशि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को हस्तांतरित कर दी जाती है।
वर्तमान में जिले के लगभग 77,000 बैंक खाते “अनक्लेम्ड” श्रेणी में आते हैं, जिनकी जमा राशि आरबीआई को हस्तांतरित हो चुकी है।
अनक्लेम्ड जमाकर्ताओं की सूची प्रत्येक बैंक शाखा में उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति संबंधित शाखा में संपर्क कर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे खाताधारक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से अपनी अनक्लेम्ड राशि का दावा कर उसका लाभ उठा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जिले में वित्तीय समावेशन एवं री-केवाईसी से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु विभिन्न प्रखंडों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर आयोजन की तिथियाँ एवं स्थल निम्नानुसार हैं –👇🏻
कुकड़ू प्रखंड– तिरूलडीह, पारगामा पंचायत (दिनांक: 10.10.2025)
नीमडीह प्रखंड– समानपुर, झीमरी पंचायत (दिनांक: 13.10.2025)
राजनगर प्रखंड– तुमुंग, कुजू पंचायत (दिनांक: 14.10.2025)
चांडिल प्रखंड– खूंटी, चिल्गु पंचायत (दिनांक: 15.10.2025)
ईचागढ़ प्रखंड– गुदरी, टिकर पंचायत (दिनांक: 16.10.2025)
गम्हरिया प्रखंड– डुमरा, दुग्धा पंचायत (दिनांक: 17.10.2025)
कुचाई प्रखंड– छोटा सेगोए, तिलोपदा पंचायत (दिनांक: 23.10.2025)
खरसावां प्रखंड– शिमला, दलाईकेला पंचायत (दिनांक: 24.10.2025)
सरायकेला प्रखंड– नुआगांव, गोविंदपुर पंचायत (दिनांक: 30.10.2025)
अग्रणी जिला प्रबंधक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने निकटतम शिविर स्थल पर उपस्थित होकर री-केवाईसी, अनक्लेम्ड राशि दावा एवं वित्तीय समावेशन से संबंधित कार्यों का निष्पादन कर इस अभियान का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।