Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 06 अक्टूबर, 2025

Publish Date : 09/10/2025
santy (4)

उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएसआर की समीक्षा बैठक संपन्न — शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, आजीविका एवं आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण को लेकर हुई विस्तृत चर्चा…
=============================
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। उपायुक्त ने सभी औद्योगिक इकाइयों को सीएसआर अंतर्गत संचालित परियोजनाओं एवं प्रस्तावित योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन, खेल गतिविधियों आदि क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु औद्योगिक संस्थानों के मध्य कार्यों का आवंटन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) अंतर्गत संचालित योजनाएँ जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी औद्योगिक संस्थान अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, खेल एवं आजीविका संवर्धन जैसे क्षेत्रों में ठोस एवं स्थायी कार्य करें।

उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक इकाइयों द्वारा की जा रही सभी सीएसआर गतिविधियाँ पारदर्शी, परिणामोन्मुख एवं स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप होनी चाहिए, ताकि इन योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँच सके। उपायुक्त ने बल देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऐसे सभी प्रयासों में निरंतर सहयोग प्रदान करेगा तथा औद्योगिक इकाइयों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education), सामाजिक कल्याण, खेल गतिविधियाँ, कृषि एवं आजीविका संवर्धन से संबंधित किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश 👇🏻

1️⃣ सभी औद्योगिक इकाइयाँ अपने वार्षिक सीएसआर एक्शन प्लान को जिला प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि योजनाओं का समुचित समन्वय सुनिश्चित हो सके।
2️⃣ सीएसआर मद से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद तथा आजीविका संवर्धन जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योगदान को बढ़ावा दिया जाए।
3️⃣ जिले के प्रत्येक प्रखंड में टीबी (क्षय) रोगियों को “फूड बास्केट” उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक संस्थानों को लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे मरीजों को पौष्टिक आहार की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
4️⃣ सभी औद्योगिक संस्थानों को अपने समीपवर्ती पंचायतों के न्यूनतम 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में “बाला पेंटिंग”, आवश्यक मरम्मति कार्य एवं बेसिक टॉयज़ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों का वातावरण बालोपयोगी एवं आकर्षक बनाया जा सके।
5️⃣ सभी औद्योगिक इकाइयाँ अपनी सीएसआर गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह जिला कार्यालय को प्रेषित करें।
6️⃣ प्रत्येक संस्था अपने स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी नामित करे, जो जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीएसआर कार्यों की पारदर्शिता एवं निगरानी सुनिश्चित करे।
7️⃣ सीएसआर के तहत संचालित समस्त गतिविधियों की जानकारी जिला सीएसआर समिति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति अथवा समानांतर (डुप्लिकेट) कार्य की स्थिति उत्पन्न न हो तथा क्षेत्रवार संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी समिति के पास उपलब्ध रहे।

बैठक में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने जिले के विकास कार्यों में प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा अपने-अपने संस्थानों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला योजना पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

santy (2) santy (3) santy (4) santy (1)