• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 27 सितम्बर 2025

Publish Date : 27/09/2025
DURGA PUJA (5)

दुर्गा पूजा/दशहरा–2025 के अवसर पर आज ऑटो क्लस्टर सभागार, आदित्यपुर में उपायुक्त–सह–जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत की उपस्थिति में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विधि–व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला श्रीमती निवेदिता नियति, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा श्री अविनाश कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों को पर्व के दौरान विधि–व्यवस्था संधारण एवं माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची द्वारा निर्गत दिशा–निर्देशों के अनुपालन संबंधी बिंदुओं पर विस्तार से ब्रीफ किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने–अपने स्थल पर पूर्ण संवेदनशीलता एवं सतर्कता के साथ तैनात रहें। सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी रखते हुए अफवाह अथवा भ्रामक समाचार के प्रसार को रोकना सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए। सभी पूजा पंडाल समितियाँ पंडाल परिसर में साफ–सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अग्निशमन यंत्र एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराएँ। प्रत्येक पंडाल में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार हों तथा आपात स्थिति हेतु वैकल्पिक निकास अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। रावण दहन एवं विसर्जन केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित समय, मार्ग एवं चिन्हित स्थलों पर ही संपन्न किया जाए। 2 अक्टूबर को #ड्राई_डे घोषित रहेगा तथा जिले की सभी मद्यपान दुकानें बंद रहेंगी। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सभी एम्बुलेंस चिन्हित स्थलों पर तैनात रहें और चिकित्सा दल सक्रिय मोड में उपलब्ध हों।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची द्वारा निर्गत दिशा–निर्देशों का प्रत्येक समिति एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा अक्षरशः पालन किया जाना अनिवार्य है। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित समिति अथवा पदाधिकारी विधि–सम्मत कठोर कार्रवाई हेतु उत्तरदायी होंगे। साथ ही उन्होंने सभी जिलेवासियों को आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा की शुभकामनाएँ दीं और अपील की कि यह पर्व सौहार्द, भाईचारे एवं शांति–व्यवस्था के साथ मनाएँ तथा प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा के दौरान पुलिस बल की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति–व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि 28 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों में #नो_एंट्री ज़ोन प्रभावी रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अनावश्यक स्थानों पर वाहन पार्किंग नहीं हो तथा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर कतारबद्ध पार्किंग सुनिश्चित की जाए। सर्विस रोड पर अनधिकृत दुकानों एवं ठेले लगाने की अनुमति नहीं होगी। #नो_एंट्री नियमों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पूजा समितियों से माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराएँ। सभी वरीय पदाधिकारी एवं गश्ती दल नियमित रूप से भ्रमणशील रहेंगे और श्रद्धालुओं व समिति सदस्यों के साथ सहयोगपूर्ण एवं शालीन व्यवहार कर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएँगे।

बैठक के अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ ने उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आगामी दुर्गा पूजा/दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दीं और निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से करें ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।

 

 

DURGA PUJA (3) DURGA PUJA (1)DURGA PUJA (1) DURGA PUJA (5) DURGA PUJA (2)